Aaj Ka Panchang 07 नवंबर 2021

आज कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की तृतीया है। आज ज्येष्ठा नक्षत्र है। रविवार को भगवान राम जी की उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें व सूर्य उपासना का बहुत महत्व है। किसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु माता दुर्गा जी की विधिवत पूजा करें व दुर्गासप्तशती का पाठ करें। आज बजरंगबाण के पाठ करने का भी अनन्त पुण्य है। सूर्य के बीज मंत्र के जप का दिवस है।

आज का राहुकाल

आजराहुकाल-सायंकाल 04:30 बजे से 06 बजे तक। इस समय कोई भी शुभ कार्य करने से परहेज करें।

आज का पंचांग 07 नवंबर 2021 (Today Panchang)

शुभ मुहूर्त

Share.
Exit mobile version