नई दिल्ली/ भारतीय सर्राफा बाजार में इस हफ्ते लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल है। सप्ताह के पांचवे कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। इससे पहले शुक्रवार के दिन दोनों की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी 2 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में 616 रूपये तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट में 1,290 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई।

जाने अपने शहर के 24 कैरेट सोने का दाम

• चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 47910 रुपए प्रति दस ग्राम है।

• मुंबई में सोने का भाव लगभग 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

• नई दिल्ली में करीब 49800 रुपए प्रति दस ग्राम है।

• कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 48800 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं।

• बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 47350 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।

• हैदराबाद में सोने का भाव करीब 47350 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

• केरल में सोने का भाव करीब 47350 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

• अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 47600 रुपए प्रति दस ग्राम है।

• लखनऊ में करीब 47000 रुपए प्रति दस ग्राम है।

•पटना में सोने का भाव करीब 48020 रुपए प्रति दस ग्राम है।

• नागपुर में सोने का भाव करीब 46000 रुपए प्रति दस ग्राम है।

• विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 47350 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

यह भी पढ़े – सिर्फ 500 या हजार रुपये महीने में देश से बाहर सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग में करें निवेश की शुरुआत

खरीदते समय ये सावधानी जरूरी

• बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं।

• पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क।

• बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।

Share.
Exit mobile version