नई दिल्ली/ आज फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है और चांदी के दामों ने तेजी पकड़ी है। आज यानी शनिवार को सोना 365 रूपये की गिरावट के साथ 45,141 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। पिछले कारोबार में सोना 45,506 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की बात करे तो उसमें 21 रुपये की बढ़त आई है। इसी के साथ चांदी 59,429 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है। जो बीते कारोबार में 59,408 रूपये प्रति किलोग्राम थी।

सोने चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कल रात 8 बजे डिलिवरी वाले सोने का दाम 24.00 रुपये यानी 0.05 फीसद गिरकर 46032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर रात 8 बजे दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 321 रुपये यानी 0.53 फीसद गिरकर 60468 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

यह भी पढ़े- चीन के एक्शन से बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसीज में आई भारी गिरावट

सोने के दामों में लगातार आई गिरावट

11 सितंबर गुरुवार को सोना 100 रुपये ही सही, सस्ता हो गया। एक बार फिर सोना 14 सितंबर को 100 रुपये बढ़ गया, जबकि चांदी 700 रुपये पर स्थिर रहा। अब 17 सितंबर काे सोना 500 रुपये गिर गया, तो चांदी भी 20 रुपये लुढ़क कर 680 रुपये पर आ गया है। 22 सितंबर को सोना 200 रुपये बढ़ गया, तो चांदी भी 10 रुपये बढ़कर 660 रुपये हो गया। 24 सितंबर काे एक बार फिर 500 रुपये घट गए।

बता दें कि सेंसेक्स को इस साल जनवरी में 50,000 से शुक्रवार को पहली बार 60,000 का आंकड़ा पार करने में सिर्फ आठ महीने लगे है। सेंसेक्स ने 21 जनवरी 2021 को पहली बार 50,000 अंक के आंकड़े को पार किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKTWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version