अगर आपका खाता पोस्ट ऑफिस (Post Office) में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। वैसे तो आपको पता ही होगा कि पोस्ट ऑफिस में आए दिन कोई न कोई नई योजना आती ही रहती है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स खाता रखने वाले के लिए एक नई अपडेट आई है। जैसे बैंकों में हर ग्राहक को एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) की सुविधा मिलती है, अब वैसे ही पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को भी मिलेगी।

इनको मिलेगी अब ये सुविधा

आप भी आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिये रुपए ट्रांसफर कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था। 17 मई को जारी इस सर्कुलर में कहा गया था कि 18 मई 2022 से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स को एनईएफटी की सुविधा मिलेगी। इसके बाद 31 मई से आरटीजीएस की सुविधा शुरू हो जाएगी। अभी आप एनईएफटी का लाभ उठा सकते हैं, वहीं आरटीजीएस की सुविधा के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़े: IMD Alert: उत्तरी गुजरात में मछुआरों को दी गई समुद्र तट पर न जाने की सलाह, तेज हवाएं चलने की संभावना

जानिए क्या होता है NEFTऔर RTGS

आरटीजीएस यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके जरिए रियल टाइम में पैसा ट्रांसफर किया जाता है। आरटीजीएस में कम से कम 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अधिकतम ट्रांसफर की कोई लिमिट नहीं है। आरटीजीएस के जरिए आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। एनईएफटी यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर पेमेंट करने का एक और इलेक्ट्रॉनिक मोड है। यह सेवा साल के 365 दिन और 24 घंटे उपलब्ध है। आप आसानी से अपने पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version