Petrol and Diesel Prices [11 -12-2022]: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। तेल कंपनियों ने आज दिसंबर के दूसरे हफ्ते को पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी की है। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। रविवार 11 दिसंबर 2022 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। आज लगातार 200वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

गंगानगर और हनुमानगढ़ में सबसे महंगा पेट्रोल

राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.02 रुपए में बिक रहा है। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है। बता दें कि, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है।

Also Read: Credit Card Rule: क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान में हो गई है देरी तो बिना जुर्माने के कैसे करें भुगतान

SMS के जरिए जाने पेट्रोल और डीजल के रेट

ओएमसीजे में भारत पैट्रोलियम लिमिटेड कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं। यह कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट जारी करती है। यदि आप SMS के जरिए पेट्रोल और डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने संबंधित शहर से 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं। यदि आप हिंदुस्तान पैट्रोलियम के ग्राहक हैं तो आपको 922201122 नंबर पर एसएमएस करना होगा।

Also Read: Health Care Tips: अगर आप भी Toilet में इस्तेमाल करते हैं Phone तो आज से करें बंद? हो सकती है जानलेवा बीमारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version