Petrol and Diesel Prices [23-12-2022]: इंटरनेशनल मार्किट में कच्चे तेल की कीमतों में उताड़ चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच पिछले 24 घंटों के बीच क्रूड ऑयल की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। बता दें कि, कच्चे तेल का दाम बढ़कर 82 डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.87 डॉलर या 1.07 प्रतिशत बढ़कर 81.85 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.89 डॉलर या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 78.38 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। 23 दिसंबर को भी हर रोज की तरह मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी कर दी हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं।

शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनी द्वारा जारी किये गए दामों के बीच, दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रूपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 89.62 रूपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं बात करें मुंबई की तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रूपए और डीजल की कीमत 97.28 रूपए है। इसके साथ चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर है।

Also read: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर…

तेल कंपनी द्वारा जारी किये गए दामों के बीच, दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रूपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 89.62 रूपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं बात करें मुंबई की तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रूपए और डीजल की कीमत 97.28 रूपए है। इसके साथ चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर है।

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

ओएमसीजे में भारत पैट्रोलियम लिमिटेड कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं। यह कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट जारी करती है। यदि आप एसएमएस के जरिए पेट्रोल और डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने संबंधित शहर से 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं। यदि आप हिंदुस्तान पैट्रोलियम के ग्राहक हैं तो आपको 922201122 नंबर पर एसएमएस करना होगा।

Also Read: Merry Christmas: इस बार क्रिसमस आपके जीवन में लाएगा बहार, अलग अंदाज़ में अपनों को दें ये खास संदेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version