मुंबई: शेयर बाजार में आजकल निवेशकों की चांदी चल रही है. इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान में 60 हजार से नीचे पर बंद हुआ. हालांकि बावजदू इसके रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली. रिलायंस के शेयर में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो रिकॉर्ड 2548.05 रुपये पर बंद हुआ। इस बढ़त के साथ हीं मुकेश अंबानी के निजी संपत्ती में भी वृद्धी हुई।

मुकेश अंबानी को कितना फायदा
मुकेश अंबानी के निजी संपत्ती को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स ने एक डेटा शेयर किया है. इस डेटा के मुताबिक, मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 24 घंटे के भीतर 2.5 अरब डॉलर बढ़कर 98.5 अरब डॉलर चला गया. इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में अंबानी की संपत्ती करीब 18,530 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. इसमें हर मिनट 13 करोड़ का बढ़ोतरी हुआ।

100 बिलियन डॉलर के करीब पहुंचे अंबानी
मुकेश अंबानी की संपत्ती में लगातार इजाफा हो रहा है. वे दुनिया के 100 बिलियन डॉलर संपत्त‍ि वाले अरबपतियों की सूची में शामिल होने के कगार पर पहुंच गए हैं. बता दें कि, अंबानी फिलहाल दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं. इससे पहले अंबानी ने जियो की हिस्सेदारी फेसबुक, गूगल जैसे विदेशी निवेशकों को बेचकर 20 अऱब डॉलर जुटाए थे।

यह भी पढ़ें- मानसिक और डिप्रेशन की बीमारी से मिलेगी मुक्ति, AIIMS के बनाए ये दो मोबाइल ऐप होंगे मददगार

रिलायंस के शेयर में जैसे-जैसे इजाफा हो रहा है, उसके शेयर होल्डर भी मालामाल होते जा रहे हैं. रिलायंस का शेयर इस साल अब तक 28 फिसदी तक का रिटर्न दे चुका है. अभी रिलायंस इंडस्ट्री की बाजार पूंजी बढ़कर 16,15,321.80 करोड़ रुपये तक जा चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version