Stock Market: भारतीय शेयर बाजार का गिरावट का सिलसिला का दौरा जारी है। बीते एक सप्ताह से शेयर बाजार में काफी सुस्ती दिखाई दे रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र यानि कि सोमवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। साथ ही निफ्टी में भी गिरावट देखी गई है। दोपहर तक सेंसेक्स में 700 से अधिक अंको की गिरावट आई और निफ्टी में 220 अंको की गिरावट देखी गई है। इसके साथ ही सेंसेक्स 59000 के स्तर पर आ गया तो वहीं, निफ्टी 17,600 के लेवल पर आ गया।

कारोबारी सत्र के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

आपको बता दें कि आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार चौतरफा बिकवाली के चलते बैंक, आईटी, फार्मा और ऑटो के शेयरों पर काफी दबाव दिखा और इसी के चलते सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट आई। वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोटक बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक आदि कई कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

ये भी पढ़ें: Ashoka Hotel: एयर इंडिया के बाद अब ये पांच सितारा सरकारी होटल नीलामी के कगार पर, जानिए क्या है सरकार की पूरी योजना

पेटीएम के शेयरों में दिखी हलचल

वहीं, शेयर बाजार में इससे पहले पेटीएम के शेयरों में काफी उथलपुथल रही। कंपनी के शेयर साढ़े तीन फीसदी मजबूत होकर 800 रुपये के भाव पर पहुंच गए है। वहीं, बीते कारोबारी सत्र शुक्रवार को कंपनी के शेयर 772 रुपये की कीमत पर बंद हुए थे।

रुपया में चार पैसे की मजबूती

उधर, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट और अमेरिकी मुद्रा डॉलर में कमजोरी के चलते भारतीय मुद्रा रुपया में सोमवार को चार पैसे की मजबूती आई। इसके साथ ही रुपया 79.80 पैसे के स्तर पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: Mahindra Scorpio classic: दो वेरिएंट में पेश हुई स्कॉर्पियो क्लासिक, दमदार फीचर्स के साथ दिखा बेहतरीन डिजाइन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version