किसान आंदोलन के बीच यूपी में एक किसान के जले हुए शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना बरेली जिसे के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बरगवां गांव का है। जहां किसान का जला हुआ बॉडी पेड़ से बंधा हुआ मिला है। उक्त किसान के घर में एक लेटर भी मिला है। गांव वालों का कहना है कि किसी ने इस किसान को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने जानकारी दी कि डेड बॉडी की पहचान 45 साल के किसान धर्मपाल के रूप में हुई हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक किसान धर्मपाल अपने घर से रात में अचानक गायब हो गए थे। बाद में उनका जला हुआ शरीर सेमल पेड़ से बंधा हुआ मिला। डेड बॉडी को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कितनी बेहरमी से किसान धर्मपाल की हत्या की गई होगी।

डेड ब़ॉडी को देककर लग रहा है कि किसान आग से घिर जाने के बाद बचने के लिए काफी कोशिश की होगी। अपनी जान बचाने के लिए काफी संगर्घ किया होगा। लेकिन अचरज की बात ये है कि घटना स्थल से न तो माचिश मिली न पेट्रोल न ही डीजल किरोसिन या फिर कोई ज्वलनशील कैमिकल। जिससे स्पष्ट होता है कि किसान ने आत्महत्या तो नहीं की है। ये जानबूझकर की गई एक हत्या है। अगर किसान धर्मपाल ने आत्महत्या की होती तो उक्त घटना स्थल से किसी ज्वलनशील पदार्थ का मिलना तय था। फिर खुद को बांधना भी समझ से प़ड़े है इस लिए निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि किसान ने आत्महत्या नहीं की है किसी ने उसकी हत्या की है। एसएसपी ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद उपयूक्त कार्रवाई की जाएगी

Share.
Exit mobile version