Delhi News: एमसीडी चुनावों में मिली विजय से गदगद ‘आप’ की दिल्ली सरकार ने उपहार स्वरूप दिल्ली को कूड़े के ढेर से मुक्ति दिलाने का बीड़ा प्राथमिकता के आधार पर उठा लिया है। इसी क्रम में पहली बार एमसीडी की कमान संभालने को आतुर पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आप के महापौर व उपमहापौर पद के उम्मीदवार शैली ओबेरॉय व आले मोहम्मद इकबाल और एमसीडी के अधिकारियों के साथ ओखला लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंच गए। बुधवार को  इस दौरान उन्होंने कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने के काम का भी निरीक्षण शुरू किया।

ये भी पढें: MUKHYAMANTRI TEERTH DARSHAN YOJANA: CM शिवराज के इस ऐलान से झूम उठेंगे तीर्थ यात्री, फ्री में करेंगे हवाई यात्रा

इंजीनियर मुख्यमंत्री देंगे दिल्ली को उपहार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल स्वंय एक इंजीनियर हैं और उन्होंने इन कचरे के ढेर को समाप्त करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है। उनका लक्ष्य दिल्ली को विश्व की सबसे स्वच्छ और सबसे सुंदर राजधानी विकसित करने का है। दिल्ली की सत्ता दूसरी बार संभालने के पश्चात ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को पेरिस की भांति सुविकसित बनाने का कार्य आरंभ कर दिया था।  इसी क्रम में दिल्ली के यातायात व्यवस्था के अनुरूप नई सड़कों,ड्रेनेज व्यवस्था,अंडरपासों का तीव्र गति से निर्माण हो रहा है , जिसका समय समय पर स्वंय सीएम तथा डिप्टी सीएम निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का निरीक्षण करते रहते हैं। 

क्या कहा दिल्ली वालों से उपमुख्यमंत्री ने

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कूड़े के पहाड़ों को खत्म करना पिछली सरकार की प्राथमिकता नहीं थी, इसलिए इन ओखला जैसी लैंडफिल साइट की ऊंचाई लगातार बढ़ती रही और इसका खामियाजा दिल्ली के नागरिकों को उठाना पड़ा है। जनता का जीवन इन कूड़े के पहाड़ों की दुर्गंध के कारण नरक बन चुका है। चूँकि अब दिल्ली की जनता ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी को अवसर दिया है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम इन कूड़े के पहाड़ों को समाप्त करने की एक विस्तृत योजना तैयार कर चुके हैं।

राजधानी को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति दिलाने  की दिशा में दिल्ली सरकार ने पूरी गंभीरता से काम करना आरंभ कर दिया है।

ये भी पढें: UTTARAKHAND NEWS: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धामी सरकार सख्त, स्कूलों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Exit mobile version