देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान विभिन्न जगहों पर पक्षियों के मरने की सूचनाओं से राजधानी में दहशत का माहौल बन गया है। रविवार को लाल किले में 14 कौवे और संजय झील में 4 बत्तखें मरी मिली हैं। मयूर विहार फेज-3 के सेंट्रल पार्क में भी 8 से 10 कौवे मरे मिले हैं। दिल्ली की एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट के मुताबिक, मरे हुए कौवों और बतखों के 8 सैंपल का टेस्ट करने बाद अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि दिल्ली में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। सारे सैंपल्स पॉजिटिव पाए गए हैं। डीएनपी इंडिया की टीम ने दिल्ली गाजीपुर मुर्गा मंडी में पॉल्ट्री कारोबार से जुड़े कारोबारियों से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू की वजह से कारोबार को काफी नुकसान पहुंचा है। हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं।

गौरतलब है कि एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट के अनुसार सोमवार को पहली रिपोर्ट आनी थी। अब बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की जा सकती है, लेकिन अभी घबराने की जरूरत नहीं है।लुटियंस जोन समेत पूरी नई दिल्ली का रखरखाव करने वाली एनडीएमसी भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर है। वैसे तो अधिकारियों का दावा है कि एनडीएमसी एरिया में अभी तक कहीं पर भी कोई मृत या बीमार पक्षी नहीं मिला है, लेकिन जिस तरह से दिल्ली के अन्य इलाकों में मृत कौवों और बत्तखों के मिलने की खबरें आ रहीं हैं, उसे देखते हुए एनडीएमसी एरिया में भी विशेष एहतियात बरती जा रही है दिल्ली में बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सरकार का पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में है और लगातार सर्विलांस में जुटा है।

Share.
Exit mobile version