कोरोना काल में सरकार ने भी काफी लापरवाही बरती इस बात का उदाहरण कुंभ मेले का आयोजन है। जिसके लिए सरकार की भी काफी तनाकशी की गयी थी। ना जाने कितने लोगों ने इस मेले में हिस्सा लिया था। इस बीच योग गुरु रामदेव का कहना है कि टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेले और हिंदू धर्म को बदनाम करना सामाजिक अपराध है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि – टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेले और हिंदू धर्म को बदनाम करना एक सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक साजिश और अपराध है। मैं ऐसा करने वाले लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे राजनीति कर सकते हैं लेकिन हिंदुओं का अपमान न करें। यह देश आपको माफ नहीं करेगा। मैं लोगों से ऐसी ताकतों का बहिष्कार और विरोध करने की अपील करता हूं। इस दौरान एक टूलकिट का हवाला देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की है।

Share.
Exit mobile version