देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के कारण आई आपदा के बाद अब मदद के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के गायक जुबिन नौटियाल ने आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिये कदम उठाया है. जुबिन नौटियाल ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को आपदा पीड़ितों की मदद के लिए 13.19 लाख रुपये का चेक दिया है. वहीं जुबिन की इस मदद के लिए राज्य के सीएम ने आभार जताया. इससे पहले जुबिन ने आपदा में मारे गए लोगों के परिवार की मदद के लिए एक शो भी किया था। उस शो से जितने पैसे जमा हुए थे, उसे जुबिन ने सीएम को सुपूर्द कर दिया!

ग्लेशियर फटने से मरे थे 50 से ज्यादा लोग:
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना में 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल 150 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है. कई शव ऐसे भी मिले हैं, जिनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है। कई जगहों पर अभी भी मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

दरसल जोशीमठ में ग्लेशियर फटने के बाद ऋषि गंगा पावर प्लांट धवस्त हो गया था. इसके अलावा पानी की तेज धार ने इस कदर तबाही मचाई कि धौली नदी के किनारे रहने वाले हजारों लोगों के घर तक बह गए थे।

Share.
Exit mobile version