नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर से राजधानी दिल्ली में हालात बेहद खराब हो गए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं हालात को नियंत्रण में करने के लिए राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन का फैसला दिया है. दरसल लॉकडाउन पर फैसला सीएम और राज्यपाल की बैठक के बाद लिया गया।

CM अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा:
कोरोना संकट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फैसला लेते हुए कहा कि, “दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं. संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं. 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. दवाईयों की कमी हो रही है.”

दिल्ली में कोरोना का ब्रेक फेल:
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर जहां लॉकडाउन का फैसला लिया गया है तो वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या राजधानी में लगातार बढ़ती जा रही है. यहां पर एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 फीसदी के करीब पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 161 लोगों की मौत हो गई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 के करीब पहुंच गई है. वहीं जांच की बात करें तो एक दिन पहले कुल 85,620 जांच की गई थीं जिनमें 56,015 आरटी-पीसीआर जांच और 29,605 रैपिड एंटीजन टेस्ट इसमें शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version