दुनियाभर में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक की है।इस दौरान पीएम ने कोविड -19 मामलों और पॉजिटिविटी रेट से संबंधित राष्ट्रीय स्थिति की भी समीक्षा की है।

ये भी पढ़ें

https://www.dnpindiahindi.in/country-state/stirred-by-the-sound-of-the-third-wave-of-corona-the-delhi-government-demanded-a-flight-ban/

पीएम मोदी ने की बैठक

अधिकारियों ने पीएम मोदी को बताया कि, किस तरह से कोरोना का नया वायरस ओमीक्रॉन दुनिया में फैल रहा है? इस दौरान प्रधानमंत्री को समय-समय पर देश में सीरो-पॉजिटिविटी और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया में इसके प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई। यूआपको बता दें, रोपीय यूनियन समेत 27 देशों ने दक्षिण अफ्रीकी देशों की यात्रा पर बैन लगा दिया है। क्योंकि कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन का पहला केस इन्हीं देशों में मिला है।

ओमिक्रोन का पहला केस

ओमिक्रोन का पहला केस बोत्सवाना में 9 नवंबर को मिला था। इसके बाद हॉन्गकॉन्ग, बेल्जियम, इजराइल, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्वे, बोत्सवाना, लेसोथे, इस्वातिनी, सेशेल्स, मलावी और मोजाम्बिक जैसे देशों में कोरोना का ये नया वेरियंट फैल गया। भारत ने इन देशों की यात्रा पर तो किसी भी प्रकार का बैन नहीं लगाया , लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हॉन्गकॉन्ग से आने वाले सभी यात्रियों की कड़ी जांच और स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं। जो भी व्यक्ति इन देशों से आएगा उनकी कड़ी जांच की जाएगी। इसी कारण से दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने विशेषज्ञों से आवश्यक सुझावों के साथ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को एक प्रेजेंटेशन देने का अनुरोध किया है। ऐसे में भारत कोरोना की इस तीसरी लहर से कैसे निबटता है। इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी भी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version