नई दिल्ली: आज देश आज़ादी की 74वीं सालगिरह मना रहा है। पूरे देश में आज़ादी के सबसे बड़े उत्सव को लेकर धूम है. लेक़िन आज़ादी के जश्न में इस बार कोरोना की वज़ह से कई तरह के एहतियात बरते गए हैं। राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर आयोजित होने वाले देश के मुख्य कार्यक्रम में भी इसका असर देखने को मिला। इस बार कार्यक्रम में बच्चों को शामिल नही किया है। वही ज्यादा मेहमानों को भी आमंत्रित नही किया गया। जिन पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया है उनकी पहले ही कोरोना टेस्ट की गई है। सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को बेहद साधारण रखा गया है।

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम:
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। वही खुफिया एजेंसी आईबी से मिली जानकारी के मुताबिक अमन-चैन के दुश्मन आज़ादी के सबसे बड़े जश्न को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। यही कारण है कि सुरक्षा को लेकर काफ़ी शख्ती बरती जा रही है।

Share.
Exit mobile version