मुंबई: देश मे कोरोना के बढ़ते कहर के बीच महाराष्ट्र में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना के यहाँ रोजाना डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी राज्य में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। इस बीच एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। राज्य के अंदर पिछले 24 घंटे के दौरान 920 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 57640 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

महाराष्ट्र के डराने वाले आंकड़े:
महाराष्ट्र में कोरोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। राज्य में अब तक कुल 48,80,542 लोग संक्रमित हुए हैं, 72 हजार 662 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 41,64,098 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं। महाराष्ट्र में नए आंकडों की बात करें तो, पिछले मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र में कोरोना संकट से बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राज्य के लोगों को संबोधित किया। सीएम उद्धव ने अपने संबोधन में कहा कि, “नए मामलों में गिरावट की प्रवृत्ति को देखते हुए लोगों को आत्मसंतुष्ट नहीं हो जाना चाहिए, महाराष्ट्र कोरोना वायरस की तीसरी लहर की तैयारी कर रहा है”

Share.
Exit mobile version