लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश बेहाल हो गया है। रोजाना 2 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि कई राज्यों ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश में भी हालत कुछ ज्यादा ठीक नही है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए है, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में हैं।

रात में जल रही चिताएं:
हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बचे हैं। लखनऊ से लेकर भोपाल तक हालात बेहद बिगड़ चुके हैं। ख़बरों के मुताबिक देर रात तक चिताएं जल रहीं है। देश मे फिलहाल आंकड़े एक दिन में 2 लाख से ज्यादा गए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और महाराष्ट्र में भी हालत खराब होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लागतात बढ़ती जा रही है. वहीं यूपी के कई ज़िलों में नाइट कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है।

Share.
Exit mobile version