देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ते कोरोना की संख्या सरकार के लिए चिंताजनक स्थिति है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में लगभग 90 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले कई दिनों से 90 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किया गया है। भारत विश्‍व में कोरोना संक्रमितों कि लिहाज से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटें में 89 हजार 706 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43 लाख 70 हजार 128 हो गई है। पिछले 24 घंटें 1, 115 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 73 हजार 890 हो गई है।

देश भर में कोरोना के एक्टिव केस 8 लाख, 97 हजार 394 हैं, वहीं अभी तक 33, 98, 844 लोग कोरोना को मात दें चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट की बात करें तो 78 फीसदी है, तो वहीं कोरोना से मरने वालों की डेथ रेट 1.69 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 74, 894 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में अभी तक कुल 5, 18, 04, 677 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं 24 घंटे में 11, 54, 549 सैंपल जांच किए गए है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। भारत कोरोना केस के मामले में ब्राज़ील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत में कुल 43 लाख से ज्यादा कोरोना केस है, तो ब्राजील में 41, 65, 124  केस है । ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा केस दर्ज किया गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिला है। अमेरिका में अब कुल 65, 13, 264 कोरोना केस है।

Share.
Exit mobile version