हैदराबाद: हैदराबाद स्थित सीएसआईआर की घटक प्रयोगशाला सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश मिश्रा ने दावा किया है कि अगले तीन हफ्तों तक कोरोना की रफ्तार ऐसी हीं रह सकती है। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के नए स्ट्रेन के फैलाव को लेकर उन्होंने कहा कि नया स्ट्रेन बेहद खतरनाक है। इससे बचाव का एक मात्र साधन खुद की सुरक्षा और गाइडलाइंस का पालन करना है।

नए स्ट्रेन से सावधान:
सीएसआईआर की घटक प्रयोगशाला सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के डायरेक्टर के मुताबिक इस नए स्ट्रेन में फैलाव की बहुत ज्यादा क्षमता है। इसके अलावा नया वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में आंकड़े फिलहाल कम होने के चांसेस नज़र नही आ रहे हैं, इसके लिए कमसे कम तीन हफ़्तों तक सावधान रहना पड़ेगा।

देश में कोरोना से हालात लगतार बिगड़ते जा रहे हैं। संक्रमण की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मरीज सामने से रहे हैं। हालात बाद से बदतर हो चुके हैं, ऐसे में सीएसआईआर के डाइरेक्टर की चेतावनी और बुरे हालात की तरफ इशारा कर रहे हैं।

Share.
Exit mobile version