Money Laundering Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार को घेरते हुए बड़ा बयान दे दिया है। जिसके कारण कारण एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने आ गई है। केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री उनकी पार्टी और दिल्ली-पंजाब सरकार के पीछे पड़ गए हैं। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि पीएम मोदी के पास एजेंसियों की ताकत है, लेकिन उनके साथ भगवान हैं।

केजरीवाल की तरफ ये बयान हवाला लेनदेन के आरोपों में गिरफ्तार किए जा चुके दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके करीबी के भारी मात्रा में नकदी और सोने के सिक्कों की बरामदगी के बाद आया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और वह 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं। ईडी ने सोमवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में एक ज्वेलर समेत सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था। तभी से ये मामला तूल पकड़े हुए है।

जिसके बाद आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, , ‘इस वक्त प्रधानमंत्री जी पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं, खासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ। आपके पास सारी एजेंसीज की ताकत है, पर भगवान हमारे साथ है। सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है।

ये भी पढ़ें हैदराबाद में 4 और नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप, तेलंगाना महिला आयोग और राज्यपाल ने भी तलब की रिपोर्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version