उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास के बाहर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने सीएम आवास के बाहर जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवक जमीन के किसी विवाद को लेकर परेशान था और सीएम से मदद की गुहार लगाने आया था। जहर खाने वाले युवक की पहचान विमलेश कुमार के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का ही रहने वाला है। युवक बीते महीनों से जमीनी विवाद को लेकर परेशान चल रहा था।

जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश


विमलेश कुमार ने बताया कि सपा नेता ने उनके खेतों और जमीनों पर जबरन कब्जा कर लिया और जमीन को किसी और को बेच दिया। युवक ने बताया कि मदद के लिए उसने थाने के चक्कर काटे, डीएम, एसडीएम के पास जाकर भी मदद की गुहार लगाई। लेकिन मामले की सुनवाई कहीं नहीं हुई। युवक ने दावा किया है कि वो हताश होकर दो बार सीएम हाउस भी आया लेकिन वहां से भी मदद नहीं मिली। जिसके बाद हिम्मत हार कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस को दिये बयान में युवक ने सपा नेताओं के नामों का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को आज हिरासत में लेगी पुलिस, पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी से मिलने पहुंचा था युवक


पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि युवक जमीनी विवाद को लेकर तीसरी बार सीएम आवास पर मदद मांगने के लिए पहुंचा था। युवक योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहता था। वहां से युवक को ये कहकर जाने को कहा गया कि उसकी शिकायत पर सुनवाई होगी। हालांकि मामले पर कोई सुनवाई नहीं की गई। फिलहाल पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और वहां उसका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब किसी हताश व्यक्ति ने सीएम आवास के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की हो। इससे पहले एक रेप पीड़िता ने खुद को सीएम आवास के बाहर आग लगा ली थी। रेप पीड़िता आरोपियों पर कार्रवाई करवाने को लेकर सीएम के पास मदद लेने के लिए पहुंची थी। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं. 

Share.
Exit mobile version