कल 15 अगस्त के मौके पर आई “शेरशाह” विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में कारगिल वार के कैप्टन विक्रम बत्रा की असली जिंदगी को दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपने जीवन में संघर्ष किया ? इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आए हैं यह फिल्म कल अमेज़न प्राइम पर दिखाई गई है और यह क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद की गई है। विक्रम बत्रा की इस फिल्म में युद्ध के अलावा उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी दिखाया गया है। विक्रम बत्रा और उनकी पत्नी डिंपल सीमा की प्रेम कहानी को भी इस फिल्म में दर्शाया गया है। इस फिल्म में युद्ध के दौरान यह दिखाया गया है कि विक्रम बत्रा ने किस तरह से पॉइंट 4875 को पाने के लिए लड़ाई लड़ी और उसे हासिल किया। विक्रम बत्रा की प्रेम कहानी के चलते दिखाया गया कि विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा चंडीगढ़ के कॉलेज में मिले थे और उन्हें एक दूसरे से प्रेम हो गया था डिंपल चीमा के परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन डिंपल चीमा विक्रम बत्रा को चाहती थी। विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा जब एक मंदिर में मिले थे तब विक्रम बत्रा ने डिंपल चीमा का दुपट्टा पकड़ लिया था और उन लोगों ने इस इंसिडेंट को शादी मान लिया था तभी विक्रम बत्रा ने डिंपल चीमा की मांग में सिंदूर भर दिया था।

डिंपल चीमा कारगिल युद्ध खत्म होने का इंतजार कर रही थी और विक्रम बत्रा से शादी करना चाहती थी। लेकिन कारगिल युद्ध के दौरान 1999 में विक्रम बत्रा युद्ध करते करते शहीद हो गए और डिंपल चीमा की शादी का सपना अधूरा रह गया लेकिन डिंपल चीमा आज भी एक शहीद की विधवा होकर गर्व से जी रही हैं। डिंपल सीमा ने सन् 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान यह बात रखी थी कि “उन्हें ऐसा कभी नहीं लगा कि वह एक विधवा है उन्हें ऐसा लगता है कि विक्रम बत्रा कहीं अपने देश के लिए लड़ रहे हैं और वह उनका इंतजार कर रही हैं।” 

Share.
Exit mobile version