कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को चलते हुए 100 दिन पूरे हो गये हैं। इन 100 दिनों में देश और किसानों ने बहुत कुछ देखा। लेकिन उसके बाद भी न तो सरकार किसान कानूनों को वापस लेने के मूड में है और न ही किसान आंदोलन खत्म करना चाहते हैं। ऐसे में सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर लगातार गतिरोध बढ़ता जा रहा है। किसान आंदोलन कब खत्म होगा? इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है। लेकिन इस बीच आज किसान आंदोलन के 100 पूरे होने पर किसान एक्सप्रेस वे 5 घंटे तक जाम करेंगे। जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे किसानों के इरादे भी पक्के होते जा रहे हैं।

केएमपी एक्सप्रेस वे रहेगा बंद
किसान आज दिल्ली की सीमाओं को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान किसान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक केएमपी एक्सप्रेस वे जाम करेंगे। इसके साथ ही किसान टोल प्लाजा को भी फीस मुक्त करेंगे। इस दौरान सभी किसान काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर के किसान कोंडली पहुंच कर एक्सप्रेस वे ब्लॉक करेंगे और रास्ते पर पड़ने वाले टोल प्लाजा को भी ब्लॉक करेंगे। इसके साथ ही किसानों का कहना है कि, जनता को परेशान नहीं करेंगे। इस दौरान किसान घरों और कार्यालयों पर काले झंडे लहराए जाएंगे। आपको बता दें, किसान मोदी सरकार के द्वारा बनाये गये कृषि कानूनों का 26 नवंबर से विरोध कर रहे हैं। किसान इन तीनों कानूनों को वापस कराना चाहते हैं वहीं, सरकार ने कानूनों को वापस लेने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसे में देश के अन्न दाता का ये आंदोलन कब तक चलेगा कोई नहीं जानता

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version