कानपुर के बिकरु गांव में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किये जाने की वारदात के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य के कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन में है। बिकरू गांव कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है। लेक़िन अब यूपी पुलिस उन गैंगस्टरों पर भी कार्रवाई कर रही है जो अपनी रसूख़ के कारण कानून की नज़रों से बचते रहे हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पूर्व सांसद और गैंग 227 के सरगना अतीक अहमद का चकिया स्थित पुराना मकान समेत पांच संपत्तियों को सील कर दिया गया है। अतीक के इन सम्पत्तियों की कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। प्रयागराज नगर निगम ने गुरुवार को उसके दो और संपत्तियों को सील कर दिया है। वही जिलाधिकारी के निर्देश पर अतीक के सिविल लाइंस स्थित अलीना टॉवर पर कार्रवाई के दौरान उसमें बनी कई दुकानों को भी पुलिस ने सील कर दिया।

अतीक अहमद फिलहाल प्रयागराज के नैनी जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रहा है। वही पुलिस उसके द्वारा काली कमाई कर अर्जित की गई सम्पत्तियों पर ताला मार रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन को धारा-14(1) के तहत अतीक की अवैध रूप से अर्जित की गईं कुल सात सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश मिला था। जिसको अमल कर शहर के खुल्दाबाद पुलिस ने मकान नं0-95 डी/1/3 चकिया, मकान नं0-95 डी/4 चकिया और धूमनगंज पुलिस ने मकान नं0-95/51 ओम प्रकाश सभासद नगर, मकान नं0-24 एमआईजी कालिंदीपुरम को सील कर वहां पर कुर्क करने का बोर्ड भी लगा दिया है।

Share.
Exit mobile version