रक्षाबन्धन का त्यौहार हर भाई बहन के लिए खुशियों का त्यौहार होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, माथे पर रोली और चावल का तिलक करती है और मिठाई खिलाकर अपने भाई का मुँह मीठा करती है। भाई अपनी बहन को कोई उपहार भेंटस्वरूप देता है और बहनें साथ ही अपने भाई से एक वचन भी लेती है और वो वचन एक पवित्र वचन होता है कि भाई ज़िन्दगी भर अपनी बहन की रक्षा करेगा और उसे हर बुरी नज़र से बचाएगा। हर साल ये त्यौहार आता है पर हर नए साल की तरह भाई बहन का उत्साह भी इस त्यौहार के प्रति कुछ अलग ही होता है। रक्षाबंधन एक पवित्र और मजबूत धागे का बंधन होता है जो भाई बहन को प्यार की डोर से बांधे रखता है।

आज आप अपने भाई को कभी भी राखी बांध सकती है। क्यूंकि भाई बहन का प्यार किसी मुहूर्त या शुभ – अशुभ समय का मोहताज नहीं होता है। भाई बहन के रिश्ते की डोर तो इतनी अटूट होती है कि कोई अशुभ – शुभ मुहूर्त नाम की कैंची उस रिश्ते की डोर को काट नहीं सकती है। हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह त्यौहार 3 अगस्त यानी कि सोमवार के दिन मनाया जायेगा । रक्षाबंधन का त्योहार  बहन और भाई के आपसी प्रेम और स्नेह का त्योहार है। लेकिन कभी आपने सोचा है की जैसे आप अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन रक्षाबंधन पर देते हैं। वैसे ही आप एक सत्य वचन खुद को भी दे सकते है कि आज के बाद मैं अपनी बहन के साथ देश की सारी महिलाओं की रक्षा करूँगा…?? अगर जनाब, आप ये पवित्र वचन खुद से ले लेते हैं तो इस देश में महिलाओं के साथ कोई अपराध नहीं होगा और इसके साथ ही हर महिला बेख़ौफ़ होकर अपने घर से निकल सकेगी। वैसे रक्षाबंधन पर ही ये स्पेशल वचन क्यों लेना ? ये पवित्र वचन तो आप कभी भी खुद से ले सकते हैं। हैप्पी रक्षाबंधन।

Share.
Exit mobile version