हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर दी है। सीएम खट्टर ने उन सभी लोगों से तत्काल क्वारनटीन होने कि अपील की है जो पिछले सात दिन में उनके संपर्क में आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि क्वारनटीन के नियमों का पालन कड़ाई से करें।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरा आज कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं, जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए वो टेस्ट करवाएं। मैं अपने संपर्क में आए लोगों से तत्काल क्वॉरंटीन होने का आग्रह करता हूं।”

बता दें कि, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और बीजेपी के दो विधायकों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ये जानकारी दी। इससे पहले केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें। गजेंद्र सिंह शेखावत और सीएम खट्टर सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए थे।

Share.
Exit mobile version