नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालत बेहद खराब होते जा रही है. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल से बैठक के बाद राज्य में अगले 19 अप्रैल को रात 10 बजे से 26 को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है.

शराब की दुकानों पर भारी भीड़:
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान के साथ हीं शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है।

राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. अशोक नगर, मयूर विहार, लक्ष्मी नगर, द्वारका, मुंडका, सरोजनी नगर, पहाड़गंज, कालूसराय इत्यादी इलाकों में शराब के दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है

Share.
Exit mobile version