कोरोना की गंभीर स्थिति को बढ़ते देख पूरे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज रात 8 बजे से 30 अप्रैल तक ‘लॉकडाउन’ जैसा कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। हालांकि इस ‘लॉकडाउन’ जैसे कर्फ्यू में आवश्यक सेवाओं की सारी उपलब्धता मुहैया कराई जाएगी। 14 अप्रैल की रात आठ बजे से पूरे महाराष्ट्र में धारा 144 लगा दी जाएगी। सुबह 7 से 8 बजे तक केवल आवश्यक सेवाएं ही खुली रहेंगी।

जानिये क्या सेवा उपलब्ध कराई जाएगी :

केवल आवश्यक सेवाओं के लिए लोकल ट्रेन और बस सेवाएं जारी रहेंगी ।

पेट्रोल पंप, SEBI से जुड़े वित्तीय संस्थान और निर्माण कार्य जारी रहेंगे।

होटल आदि बंद रहेंगे केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी।

सभी प्रतिष्ठान, सार्वजनिक स्थान, गतिविधियां बंद रहेंगी।

आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।

सभी पूजा स्थल, स्कूल और कॉलेज, निजी कोचिंग क्लासेज, नाई की दुकान, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर 1 मई को सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।

सिनेमा हॉल, थिएटर, ऑडिटोरियम, मनोरंजन पार्क, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे।

फिल्मों, धारावाहिकों, विज्ञापनों की शूटिंग भी बंद रहेगी।

आवश्यक सेवाएं को छोड़कर सभी दुकानें, मॉल, शॉपिंग सेंटर 1 मई को सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।

सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों को अगले एक महीने के लिए 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल उपलब्ध कराया जाएगा।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार का फैसला एक ‘बड़े झटके’ के तौर पर आया है । इस वजह से मेगास्टार अमिताभ बच्चन की ‘गुडबाय’, शाहरूख खान की ‘पठान’ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ समेत कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग प्रभावित होगी ।

Share.
Exit mobile version