नई दिल्ली: लद्दाख में जारी तनाव के बीच भारत ने चीन को एक और झटका देने की तैयारी शुरु कर दी है। दरसल घरेलू विनिमर्ताओं की शिकायत पर चीन से आयात होने वाले विटामिन सी की डंपिग की अब जांच शुर कर दी है। चीन से आयात होने वाले विटामिन सी की डंपिग का प्रयोग दवा कंपनियों के द्वारा दवाओं के उत्पादन के लिए किया जाता है। इसके लिए बकायदा बजाज हेल्थकेयर लिमेटेड ने डीजीटीआर को इसके लिए आवेदन दिया है। बजाज हेल्थकेयर लिमेटेड का आरोप है कि चीन पीपुल्स रिपब्लिक से विटामिन सी की डंपिंग से घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है.

आवेदन मिलने के बाद डीजीटीआर का मानना है की आवेदन के आधार पर ही जांच होगी, अगर कोई खामी मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच में चीन की चालाकी के विषय में भी पता लगाया जाएगा, अगर डंपिंग से घरेलू विनिर्माता प्रभावित होंगे तो कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।

Share.
Exit mobile version