कोरोना महामारी के चलते अभी अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है और उसके लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कर दी गई है। अब श्रद्धालुओं की हिमलिंग के ऑनलाइन दर्शन करेंगे। जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से शिवलिंग के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों की भीड़ इकट्ठा करना उचित नहीं है इसलिए हमने यह फैसला लिया है। अमरनाथ यात्रा के लिए बाबा बर्फानी के दर्शन करने हेतु अगले साल तक भक्तों को दर्शन संभव हो सकते हैं। 28 जून से यह ऑनलाइन दर्शन शुरू हो जाएंगे अगर अमरनाथ यात्रा आयोजित की जाती तो यह 22 अगस्त को खत्म होती।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा की जनता की जान बचाना मेरे लिए ज्यादा जरूरी है। अमरनाथ यात्रा तो बाद में भी आयोजित की जा सकती है। इससे पहले सन् 2020 में भी अमरनाथ यात्रा को रद्द किया गया था और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो बैठक की गई थी उसमें मनोज सिन्हा भी शामिल हुए थे इनके अलावा केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थे।

Share.
Exit mobile version