Madhya Pradesh: जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र बरगी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। बरगी के स्वास्थ्य आरोग्यम केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही से एक मासूम बेटे ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टर ना होने से इलाज की कमी के चलते मासूम की मौत हो गई। तिनहेटा देवरी निवासी मासूम के पिता संजय पंद्रे अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे ऋषि पंद्रे के इलाज के लिए बरगी के स्वास्थ्य आरोग्यम केंद्र पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और डॉक्टर मौजूद नहीं था। बेबस मां और परिजन काफी देर तक बेटे को अस्पताल के दरवाजे पर ही लेकर बैठी रहे।

बच्चे ने तोड़ा दम

अस्पताल के बाहर कई घंटों तक इंतजार के बाद जब डॉक्टर नहीं आया तो मासूम बालक में वहीं पर दम तोड़ दिया। सबसे हैरानी की बात यह है कि मासूम की मौत के कई घंटों बाद भी अस्पताल में कोई भी डॉक्टर और बीएमओ नहीं पहुंचा। परिजनों का गुस्सा गहरा गया और उन्होंने डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। नाराज परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज ना मिलने के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है।

Also Read: West Bengal News: ममता बनर्जी ने की RSS में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं की तारीफ, जानिए क्या है पूरा मामला

घंटों इंतजार के बाद नहीं आए डॉक्टर

अस्पताल में देरी से पहुंचने पर डॉक्टर ने अलग ही वजह बताई हैं। उनका कहना है कि 1 दिन पहले उनकी पत्नी का व्रत था, जिस वजह से उन्हें अस्पताल पहुंचने में देरी हुई। लेकिन परिवार अपने 5 साल के मासूम बच्चे को खो चुका है। बच्चे की मौत पर सिस्टम पर कई सवाल भी खड़े हुए हैं। यदि डॉ समय पर आ जाता तो मासूम बच्चा बच सकता था लेकिन स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर शुरू से ही लापरवाही करते आए हैं।

Also Read: Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत को अचानक आए चक्कर, जोधपुर में तबीयत बिगड़ी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version