देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण देश का हर एक राज्य लॉक डाउन में है।ऐसे में अब खबर आ रही है कि , कुछ राज्यों में कोरोना के मामले कम हुए हैं।जिसको देखते हुए ये राज्य कोरोना कर्फ्यू में छूट करने की सोच रहे हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान करते हुए कहा हुआ है कि, 1 जून से धीरे धीरे लॉक डाउन को अनलॉक किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, कोरोना काबू में आ रहा है और अब एक जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। एक जून से चरणबद्ध तरीके से लॉक डाउन खोला जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश के हालत बताते हुए कहा है कि, राज्य मे पॉजिटिविटी रेट घटकर 5 फीसदी से कम हो उससे पहले ये 15.79 फीसदी तक था। सीएम ने बताया कि राज्य में कोरोना से 90 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हालात पूरी तरह से काबू में हैं। सीएम अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इस दौरान बहुत जल्द लोगों को राहत दे दी जाएगी। इस खबर के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई है।।मध्य प्रदेश के कोरोना मामलों पर नजर डाले तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4384 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ पिछले 24 घंटे में 79 लोगों की मौत हो गई है।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version