सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कमला नेहरू हस्पताल में अचानक से चिल्ड्रन वार्ड में आग लग गई, इस हादसे में चार बच्चों ने अपनी जाने गवा दी। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जिन बच्चों की इस हादसे में जान गई है, उनके परिवारों को 4-4 लाख रुपयों का सहयोग प्रदान किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को बेहद दुखद बताया और इस मामले की जांच का आदेश दिया है। इस मामले की जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा को सौंपी गई है।

आग लगने के फौरन बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंच के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, काफी देर तक टीम ने आग बुझाने के लिए मशक्कत की तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया। आग में फंसे बच्चों को वहां से निकालकर दूसरे हस्पताल में दाखिल करवाया गया।

इस मामले की खबर सुनकर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग घटना स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मौके पर मौजूद अधिकारी और प्रशासन मेरे संपर्क में लगातार बने हुए हैं। अब तक आखिर आग कैसे लगी इसका पता नहीं लगा है,।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ‘अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।’

यह भी पढ़े- उपहार सिनेमा अग्रिकांड मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनाया फैसला, सुशील और गोपाल अंसल को हुई जेल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि ‘बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है।’

सोमवार रात 9 बजे के करीब हस्पताल की तीसरी मंजिल पर अचानक से आग लग गई, अब तक इसका कारण शॉट सर्किट को बताया जा रहा है लेकिन अभी कुछ साफ नहीं हुआ है। सूचना के अनुसार जब हस्पताल में आग लगी उस वक्त वहां 50 बच्चे भर्ती थे, जिसमे से सात बच्चे बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे में दर्जन भर स्वास्थ्यकर्मी भी बुरी तरह प्रभावित हुए, आग से पैदा हुए धुएं के कारण कई बच्चों का दम घुटने की वजह से हालत गंभीर बनी हुई है। कई बच्चों को उनके माता-पिता ने निजी हस्पताल में दाखिल कर दिया है।

सूचना के मुताबिक जिस वार्ड में आग लगी उसे नए भवन में शिफ्ट किया जाना था लेकिन इससे पहले ऐसा होता वहां आग लग गई। इस घटना के कारण बच्चों के परिजन हस्पताल प्रबंधन से काफी आक्रोशित थे, आग को देखकर काफी लोग हस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version