डीएनपी डेस्क: ‘जी न्यूज’ ( Zee News ) से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। दरअसल, एबीपी न्यूज से हाल ही में ‘जी न्यूज’ पहुंचे रजनीश आहूजा को बहुत ही अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक रजनीश आहूजा ‘जी न्यूज’ में बतौर संपादक होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चैनल के पूर्व संपादक सुधीर चौधरी अब ‘जी न्यूज’ और ‘जी बिजनेस’ में सीईओ के रूप में कार्यरत रहेंगे।

गौरतलब है कि ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के रूप में कार्यरत रहें रजनीश आहूजा ने अपने पद से इस्तीफा 17 अगस्त को मैनेजमेंट को सौंपा था। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा उसे स्वीकार नहीं किया गया था। हालांकि इस वक्त ‘जी न्यूज’ ( Zee News )से आ रही खबर ने चौधरी खेमें में हलचल मचा दी है।

सुधीर चौधरी

आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में रजनीश आहूजा को एबीपी नेटवर्क में ‘कॉरपोरेट कम्युनिकेशन’
( Corporate Communications) के हेड की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मीडिया के जानकारों के मुताबिक रेटिंग में कमी के कारण उन्हें साइडलाइन कर दिया गया था। जिससे वह नाखुश चल रहे थे।

रजनीश आहूजा

बता दें कि ‘एबीपी नेटवर्क’ के साथ रजनीश आहूजा
करीब 14 साल से जुड़े हुए थे। आहूजा पिछले ढाई दशक से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। वो इससे पहले ‘आजतक’ चैनल का हिस्सा थे। यहां भी इन्होंने इनपुट टीम में अहम जिम्मेदारी का पदभार संभाला था। इसके अलावा रजनीश आहूजा देश की प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ (ANI) के साथ भी काम कर चुके हैं। कहा जाता है कि ‘एएनआई’ को एक मुकाम तक पहुंचाने में आहूजा की अहम भूमिका रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व में वह ‘डीडी न्यूज’ (DD News), ‘आईटीवी नेटवर्क’ (ITV Network) और ‘रॉयटर्स’ (Reuters) के साथ भी काम कर चुके हैं। रजनीश आहूजा की पढ़ाई- लिखाई दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से हुई है। उन्होंने यहां से पत्रकारिता में डिग्री ली है। रजनीश आहूजा पत्रकारिता जगत में ऐसे पत्रकारों की फेहरिस्त में हैं जिन्हें‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’(enba) समेत तमाम अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version