देश में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट के मुंबई पहले पायदान पर है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में 16420 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं । साथ ही 14649 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। बीएमसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 87 फ़ीसदी रिकवरी रेट दर्ज की गई है। पूरे महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां आज 46000 कोरोना के मामले सामने आए हैं।

यहां पर बीते 24 घंटे में 14,649 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। अबतक कुल 8,34,962 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां रिकवरी रेट 87% है। वहीं एक्टिव केस 1,02,282 हैं।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि महाराष्ट्र में 46000 कोविद के मामले दर्ज किए गए। इसलिए लोगों को प्रतिबंध में ढील की उम्मीद नहीं करनी चाहिए लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है कुल सक्रिय मामलों में से 86 फ़ीसदी मामले गंभीर नहीं है और 0.32 फीसदी मरीजों को वेंटिलटर की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया, की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में और अधिक वैक्सीन खुराक की मांग करेंगे। हमारे पास बूस्टर डोज के लिए डोज की कमी है। राजेश टोपे ने कहा कि हम कोवैक्सीन के 40 लाख खुराक 50 लाख कोविडशील्ड की मांग करेंगे। हमारे राज्य को टीकाकरण दर में सुधार करने की जरूरत है। राजेश टोपे ने घरेलू टेस्ट का विकल्प चुनने वाले से अनुरोध किया है कि वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें इससे मरीजों पर नजर रखने में मिलेगी।

जनवरी में अब तक दर्ज किए गए कोरोना मामले

11 जनवरी- 11647

10 जनवरी- 13648

09 जनवरी – 19474

08 जनवरी- 20318

07 जनवरी- 20971

06 जनवरी- 20181

05 जनवरी- 15166

04 जनवरी- 10860

03 जनवरी- 8082

02 जनवरी- 8063

01 जनवरी- 6347

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बॉलीवुड की हस्तियां भी अछूते नहीं रही। भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर कर भी डीपी लहर में कोरोना की चपेट में आ गई है। लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुशी कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जानवी और बोनी कपूर होम क्वॉरेंटाइन है उसे जब ऋतिक रोशन के एक्साइज सुजैन खान और कॉमेडियन वीर दास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले करीना कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version