राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस में दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर 24 घंटे के अंदर को रोना की रिकॉर्ड तोड़ने मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 19166 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर 25 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं इस जानलेवा वायरस से 17 मौत भी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है मौजूदा संक्रमण अंदर 5 मई के बाद सबसे ज्यादा है 5 मई को 26.6 फ़ीसदी संक्रमण दर थी।

राजधानी दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 65806 तक पहुंच चुकी है। जो बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा है 15 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज दिल्ली में पाए गए हैं। 15 मई को 66295 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा था।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की इस तीसरी लहर में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 25177 तक पहुंच चुका है। दिल्ली में अभी 40028 मरीज होम आइसोलेशन में है। राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.19 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 94.20 फीसदी है. 24 घंटे में 14076 लोग डिस्चार्ज हुए है।

दिल्ली पुलिस में भी कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिससे दिल्ली की जेलों में भी हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version