नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रर्दशन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और बड़ा फैसला लिया है. दरसल पीएम मोदी अगले 25 दिंसबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के तहत दिन में 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों की अगली किस्त को जारी करेंगे।

एक बटन और पैसा क्रेडिट:
मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री एक बटन को दबाएंगे और इसी के साथ 18000 करोड़ रुपये से अधिक का हस्तांतरण सीधे किसानों के खाते में हो जाएगा। इससे देश के 9 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे, जिनको 18,000 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा.

किसानों से बात करेंगे पीएम:
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी सीधे किसानों से बात करेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी की लगभग 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों से बातचीत होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में देश के कृषि मंत्री नरेंद सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे।

पीएम किसान योजना के बारे में जानें
PM-KISAN योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6000 रुपये का प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है। योजना के तहत किसानों को 2000 की तीन समान किस्तों में मदद की जाती है.

Share.
Exit mobile version