नई दिल्लीः देश भर में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं तमाम इंतजाम के बावजूद कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाली जरूरी दवाइयों और उपकरणों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। फिलहाल ऑक्सीजन सिलिंडर और रेमडीसीवीर की भारी डिमांड है, ऐसे में कुछ लोग मोटा मुनाफ़ा कमाने के चक्कर में ऐसा घिनौना कृत्य कर रहे हैं।



वहीं उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों के पास से 8 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 1 लाख रुपये कैश और एक कार बरामद भी पकड़ा गया है।


यूपी में कोरोना के 26,780 नए केस:
उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है तो दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के आंकडों ने डरा दिया है। एक दिन में में कुल 26780 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 353 मरीजों की मौत भी हुई है.

Share.
Exit mobile version