प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बुधवार को फोन कर कोरोना की दूसरी लहर के बीच उनकी तरफ से सहायता दिए जाने को लेकर उनका आभार प्रकट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – “मेरे प्यारे मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात हुई। मैंने उन्हें कोरोना से लड़ाई में फौरन सहायता को लेकर धन्यवाद किया। इसके साथ ही, हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों समेत जलवायु क्षेत्र को लेकर आपसी सहयोग और हिंद-प्रशांत पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में यह कहा गया कि – हाल में भारत-यूरोपीय नेताओं की बैठक के सकारात्मक नतीजों पर दोनों नेताओं ने संतुष्टि जाहिर की। इसके साथ ही, दोनों इस बात पर सहमत हुए कि संतुलित और व्यापक मुक्त व्यापार और भारत-यूरोपीय संघ कनेक्टिविटी के लिए वार्ता को फिर से शुरू करने की घोषणाएं स्वागत योग्य कदम हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति अनुकूल होने पर राष्ट्रपति मैक्रों के भारत आने के न्यौते को दोहराया।

Share.
Exit mobile version