पठानकोट पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो राज्य में बड़े स्तर पर ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से 12 किलो हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा 2 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। बता दें कि पुलिस ने इस गिरोह को  स्पेशल ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया है जो बहुत तेजी से राज्य में सक्रिय था और ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस सभी तस्करों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने किया 5 लोगों को गिरफ्तार


दरअसल तस्करों को पकड़ने के लिए  SSP पठानकोट सुरेंद्र लांबा ने एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया था जिसके तहत इन 5 तस्करों को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से तस्करों से एक ट्रक और एक कार भी जब्त की। इसके अलावा 12 किलो हेरोइन, दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को काफी दिनों ने तस्करों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने इस खास ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस ने 12 किलो हेरोइन भी बरामद की है जिसकी बाजार कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

यह भी पढ़े: पैसे और सिगरेट ना देने पर आरोपी पत्थर मारकर करता था हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने चलाया स्पेशल ऑपरेशन


पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तस्करों को पकड़ने के लिए 2 दिन से दिन और रात अभियान चलाया जा रहा था।तस्कर हेरोइन को ट्रक में एक अलग जगह छिपाकर ले जा रहे थे। फिलहाल कार और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में मौके से 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें से 4 तस्कर मलेरकोटला के और एक अमृतसर का रहने वाला है।फिलहाल पुलिस गिरोह के फैले जाल को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। गौरतलब है कि पंजाब में चुनाव हैं और सीमा पर तैनाती पहले से ज्यादा चौकन्नी कर दी गई है। हर किसी पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में 20 फरवरी को मतदान होने हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version