चंडीगढ़: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है. इसके अलावा सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. सीएम अमरिंदर सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “पंजाब में कोविड-19 मामलों में निरंतर और तेज बढ़ोतरी होने के कारण मंत्रिमंडल ने प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे लॉकडाउन लगाने और शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लागू करने का आज फैसला किया.”

नए नियम:
पंजाब में नए नियमों के मुताबिक कर्फ्यू पाबंदी प्रतिदिन रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा, इसके अलावा सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि आप सभी अपने घर पर रहें और आवश्यक काम के लिए हीं बाहर निकले।

पंजाब में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में आज 6,318 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए, जबकी राज्य में 98 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो गई।

Share.
Exit mobile version