हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही होने से काफी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में तूफान आने से काफी लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश के कारेरी इलाके में काफी लोगों को गहरी चोटें आई हैं और कुछ लोगों की मृत्यु हो गई है इनमें से एक पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह भी है जिनकी इस तूफान के चपेट में आने से मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में रेस्क्यू टीम के द्वारा शव को बाहर निकाला गया है जिनमें से मनमीत सिंह का शव भी शामिल है। मंगलवार को रेस्क्यू टीम के पहुंचने पर कुछ लोगों को घायल पाया गया है और कुछ लोगों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जो लोग अभी तक नहीं मिले हैं शायद उनकी मौत हो चुकी है। मनमीत सिंह पंजाब जिले के रहने वाले हैं जो अपने भाइयों के साथ धर्मशाला घूमने के लिए आए थे और हिमाचल प्रदेश में अचानक बारिश होने की वजह से उन्हें हिमाचल प्रदेश में ही रुकना पड़ा और अचानक से तूफान आने की वजह से उन्हें अपना जीवन खोना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को भारी तूफान आने की वजह से मनमीत सिंह और उनके दोस्त उसी तूफान में की चपेट में आ गए थे और मंगलवार को उनके शव बाहर निकाले गए हैं इसके अलावा एक 20 साल की लड़की जिसका शव बरामद किया गया है। पहाड़ी इलाकों में इस समय बारिश का काफी शोर है। उत्तराखंड में भी काफी बारिश हो रही है जिसकी वजह से काफी नुकसान हो रहा है। बारिश और तूफान के कारण ट्रक वालों का भी बुरा हाल हो गया है उनका कहना है कि हमें यहां पर बहुत तकलीफ हो रही है क्योंकि हमें खाने के लिए भी यहां पर कोई सुविधा नहीं है इसलिए हमें जल्द से जल्द यहां से बाहर निकाला जाए।

Share.
Exit mobile version