नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट कर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा कि भगवान राम सबके है। सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु. राम नाम का सार है. साथ ही उन्होने भूमि पूजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बनाने पर भी जोर दिया। इसके पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी राम मंदिर की नींव के लिए चांदी की ईंट भेजी है। यह पहला मौका है जब कांग्रेस के बड़े नेता इस तरह से राम मंदिर के पक्ष में बोलते हुए दिख रहे हैं। इसके पहले ज्यदातर कांग्रेसी नेता राम मंदिर के मुद्देपर किसी भी बयानबाजी से बचते रहे हैं। जबकी पहली बार गांधी नेहरु परिवार का कोई सदस्य इस तरह से खुलकर राम मंदिर के पक्ष में बोल रहा है। और वहां के कार्यक्रम का समर्थन कर रहा है।

भूमि पूजन के लिए भव्य तैयारी:
अयोध्या में राम नाम की धुन है। चारो तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से पहले तैयारी में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरवात सोमवार से हो गई है। वही मंदिर का निर्माण के लिए नींव रखने पीएम मोदी बुधवार को अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम के आगमन को देखते हुए अयोध्या को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एक तरफ कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से हो रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भूमि पूजन के मुहूर्त को सही नही बताया है।

Share.
Exit mobile version