देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आज यानी 15 जुलाई को होने जा रही है। ये कंपनी की 43वीं AGM होगी। कोरोना की वजह से इस बार ये AGM ऑनलाइन करने का फैसला किया गया है और इसके लिए खास वर्चुएल प्लेटफॉर्म का प्रबंध किया है। ये पहली बार होगा जब एनुअल जनरल मीटिंग AGM ऑनलाइन के तहत होगा। इसके लिए रिलायंस ने जोरदार तैयारियां की हैं और खास वर्चुएल प्लेटफॉर्म का प्रबंध किया है।

अलग अलग वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए रिलायंस के एक लाख से अधिक शेयर होल्डर इस बैठक में शामिल होंगे। यह मीटिंग दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यमों से होगी । इसे कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी संबोधित करेंगे। सबकी नजर इस बात पर होगी कि इस बार मुकेश अंबानी क्या बड़े ऐलान करते हैं?

इस मीटिंग में पूरी दुनिया से रिलायंस के शेयरहोल्डर्स भाग लेंगे

रिलायंस की AGM हमेशा से मुंबई में होती रही है लेकिन इस बार कोरोना की वजह से शेयरहोल्डर्स का इस मीटिंग में आना मुश्किल हो गया था। लिहाजा अपने 26 लाख शेयरहोल्डर्स के लिए रिलायंस ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म्स के जरिए मीटिंग का रास्ता चुना, जिसे रिलायंस के शेयरहोल्डर्स इस AGM में हिस्सा ले सके।

इस मीटिंग में पूरी दुनिया से रिलायंस के शेयरहोल्डर्स भाग लेंगे

रिलायंस की AGM हमेशा से मुंबई में होती रही है लेकिन इस बार कोरोना की वजह से शेयरहोल्डर्स का इस मीटिंग में आना मुश्किल हो गया था। लिहाजा अपने 26 लाख शेयरहोल्डर्स के लिए रिलायंस ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म्स के जरिए मीटिंग का रास्ता चुना, जिसे रिलायंस के शेयरहोल्डर्स इस AGM में हिस्सा ले सके।

गातार ऊंचाई की ओर बढ़ रही है रिलायंस

लॉकडाउन की वजह से दुनिया में आर्थिक मंदी जैसे हालात हो गए हैं, इसके बावजूद पिछले तीन महीने में रिलायंस में एक दर्जन से ज्यादा विदेशी कंपनियों से कुल 1,18,318.45 करोड़ रुपये के निवेश की डील हुई है। हाल के दिनों में रिलायंस के शेयर लगातार चढ़ते जा रहे है, इसकी वजह से रिलायंस की Market Value 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है>

रिलायंस कर सकता है कई अहम ऐलान

इस मीटिंग में मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आगे की योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। जियो प्लेटफॉर्म्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग, जियो फाइबर के अगले चरण, 5 जी की शुरुआत के बारे में मुकेश अंबानी अहम ऐलान करते सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के कर्जमुक्त होने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दे सकते हैं

Share.
Exit mobile version