दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सीबीआई इस मामले की काफी गहराई से जांच कर रही थी। तभी इस केस में ड्रग्स मामले का नया एंगल सामने आया। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। करीब 1 महीने से भायखला जेल में अपनी सजा काट रहीं रिया चक्रवर्ती को आज बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत की सांस मिली। जी हाँ, रिया चक्रवर्ती की बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट की कार्यवाही जस्टिस सारंग वी. कोतवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुबह 11 बजे शुरु की और तुरन्त फैसला सुना दिया। इस केस में सिर्फ रिया चक्रवर्ती को ही जमानत मिली हैं, बाकि इस मामले में किसी को भी जमानत नहीं दी गई है। ड्रग्स केस मामले में रिया चक्रवर्ती के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा भी हिरासत में थें और इन पाँचों में से सिर्फ रिया चक्रवर्ती को ही जमानत मिली है और इन चारों की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

बीते दिन मंगलवार को एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 20 अक्टूबर तक कर दी थी। जमानत पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने रिया और अन्य सभी लोगो को जमानत देने का काफी विरोध किया था और कोर्ट में कहा था कि रिया न सिर्फ सुशांत तक ड्रग्स पहुंचाती थीं बल्कि वो अवैध ड्रग्स ट्रैफिकिंग और फाइनेंसिंग में भी शामिल थीं। ये एक पूरा सिंडिकेट है जो समाज के लिए भी खतरनाक है।

Share.
Exit mobile version