देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ देश का शूरवीर बेटा पंचतत्व में विलीन होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बरार स्क्वायर पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने उत्तराखंड के लाल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ ही जनरल बिपिन रावत को सेना अध्यक्ष एम.एम. नरवणे, वायुसेना चीफ वी.आर. चौधरी और नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार ने श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने भी आखिरी सलामी दी.

बोल्ड फोटोज के बाद अब देसी गाने पर थिरकती दिखीं निया शर्मा, फैंस बोले- आग लगा दी

बरार स्क्वायर पहुंचने से पहले जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. साथ ही 800 सैनिक भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनकी अंतिम यात्रा में लोगों ने नारे भी लगाए. नारे लगाते हुए लोगों ने कहा- जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा. सीडीएस बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे होगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.
Exit mobile version