लखनऊ- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आजम खान के परिवार के उपर आई संकट लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार जो मामला सामने आया है वो बेहद हैरान करने वाला है। दरसल आजम खान पर इस बार बेहद गंभीर आरोप लगा है। आरोप ये है कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान को जेल में रहने के दौरान वीआईपी ट्रीटमेंट देने की शिकायत मिली है। इस शिकायत के बाद आनन-फानन में यूपी सरकार ने जांच बैठा दी है. वही इस मामलें में शिकायत दर्ज करवाने वाले कांग्रेस के पूर्व नेता फैसल खान लाला को बयान दर्ज कराने के लिए डीआईजी जेल ने बुलावा भेजा है। फैसल लाला ने पिछले दिनों पत्र लिख कर गृह मंत्रालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को भी मामलें से अवगत कराया था. आरोप है कि सीतापुर जेल में आजम खान को मोबाइल दिया गया है. तथा उन्हे फाइव स्टार होटल का खाना जेल प्रशासन देता है.

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान अपनी विधायक पत्नी डॉ तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ इस साल फरवरी से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान को अभी तक कई मामलों में जमानत मिल चुकी है लेकिन बावजूद इसके कई अन्य मामलों में उन्हे कोर्ट से राहत का इंतजार है. यूपी में योगी सरकार आने के बाद से सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ी हैं. आजम और उनकी पत्नी-बेटे के खिलाफ कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं. कुछ में गिरफ्तारी से उन्हें स्टे मिल गया है. वहीं कुछ मामलों में जमानत मिल गई. फिलहाल आजम खान किसानों की जमीन हथियाने सहित कई मामलों में आरोपी हैं.

Share.
Exit mobile version