Sudhir Suri: पंजाब के अमृतसर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्या के वक्त वे मंदिर के सामने धरने पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सुधीर सूरी शिवसेना (एच) में पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाते थे। सुधीर सूरी को गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कूड़े में मूर्ति मिलने पर जताया था विरोध

शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि वे गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्ति मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उन पर गोली चला दी। गोली चलने के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच शिवसेना के कार्यकर्ता सूरी को लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हत्यारा कौन है और कहां से आया था? क्या गोली चलाने वाला शख्स किसी आतंकी संगठन से जुड़ा था या नहीं ये फिलहाल जांच का विषय है? पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: दमदार प्रदर्शन के बाद चहल ने लिया Rahul-Arshdeep का इंटरव्यू, देखिए मजेदार Video

पहले से थी जानलेवा हमले की साजिश

बता दें कि पिछले कुछ समय से शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) पर हमले की योजना बनाई जा रही थी। पिछले महीने ही कुछ गैंगस्टर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने ही इस बात का खुलासा किया कि सूरी को मारने की योजना बनाई जा रही थी। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर ही सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे, जिसके लिए वह उनकी रेकी भी कर चुके थे। हालांकि, वह इसमें सफल नहीं हो सके और वारदात से पहले ही पुलिस और STF की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: केजरीवाल का ऐलान, गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP के CM उम्मीदवार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version