देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है इसी के साथ दिल्ली में भी लगातार नए मामले में उछाल देखे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 496 केस की पुष्टि हुई है उसके बाद संक्रमण डर बढ़कर 0.89 फीसदी हो गई है।

बता दें कि कल को रना के 331 मामले आए थे और कोरोना संक्रमान दर 0.68 फिसली थी। इतने ही समय में 172 मरीज संक्रमण से उभरे हैं और एक की मौत हुई है। इस समय 1612 एक्टिव मरीज है शहर में अब तक 14,44,179 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1417460 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 25107 मरीजों की मौत हुई है।

शहर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार को 331, रविवार को 290, शनिवार को 249, शुक्रवार को 180, गुरुवार को 118, बुधवार को 125, मंगलवार को 102 मामले आए थे।

बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट अमीक्लोन के 142 मामलों की पुष्टि हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज ही दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ डीडीएमए ने मंगलवार को स्कूल, कॉलेज सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही दुकानों, सार्वजनिक परिवहन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है। आदेश में यह भी कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होगी। जबकि ऑटो रिक्शा और क्या में 2 यात्री तक बैठ सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version